Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
सपा को फिर लगा करारा झटका, एक और MLC ने थामा बीजेपी का दामन
लखनऊ : यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में चुनावी नतीजों ने सपा औरअखिलेश यादव को झटका क्या दिया, इसके बाद से पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अभी सपा अपने एमएलसी के बगावत से उबार भी नहीं पाई थी कि एक और सपा एमएलसी ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसने निश्चित तौर पर अखिलेश यादव की टेंशन को बढ़ा दिया है।
बता दें कि एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। सरोजिनी को रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा ज्वाइन करवाई। सरोजिनी 31 जनवरी 2015 में सपा से एमएलसी चुनी गई थीं।