Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
सपा को फिर लगा तगड़ा झटका, एक और एमएलसी ने दिया इस्तीफ़ा
लखनऊ : विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सपा को एक के बाद एक करारे झटके लग रहे है। बीते दिनों अमित शाह के लखनऊ दौरे के दौरान सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव को करारा झटका देते हुए एमएलसी अशोक बाजपेयी ने विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अशोक बाजपेयी ने विधानपरिषद के सभापति को अपना इस्तीफा सौंपा। मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी में नेती जी की हो रही उपेक्षा के चलते दिया है। जिसने पार्टी को खड़ा किया आज पार्टी में उसी की उपेक्षा हो रही है।