CrimeDelhi & NCRFaridabad
शर्मनाक : बुजुर्ग ने मासूम बच्चे के साथ किया दुष्कर्म, रंगे हाथों पकड़ा गया
फरीदाबाद : दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा की औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से एक बेहद हीं शर्मनाक मामला सामने आया है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस मामले में एक 71 साल के बुजुर्ग ने एक सात साल के एक मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल यूपी निवासी एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ सेक्टर-7 थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव में किराए के मकान में रहते हैं। कंपनी में नौकरी करने वाले पति-पत्नी बुधवार सुबह ड्यूटी पर चले गए। घर पर 10 साल का बड़ा बेटा और सात साल का छोटा बेटा था। पड़ोस में रहने वाला 71 वर्षीय भगवान सिंह छोटे बेटे को खेल खिलाने के बहाने अपने कमरे पर ले गया।
यहां उसने बच्चे को हवस का शिकार बना डाला। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बुजुर्ग को बच्चे के साथ गंदी हरकत करते देख लिया। उसने पड़ोस में रहने वाले बच्चे के मामा मामी को इसके बारे में बताया। मामा-मामी ने पुलिस में शिकायत की। मामले की जांच कर रहे एएसआई वीरसेन ने बताया कि भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।