Breaking NewsCrimeState
महिला सवारी को देख कैब में हीं हस्तमैथुन करने लगा ओला कैब ड्राइवर, गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में OLA कैब के ड्राइवर के ऊपर महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मंगलवार दोपहर का है। एक महिला ने मरोल से परेल की तरफ इंटरव्यू के लिए OLA कैब बुक की और उस दौरान उस कैब में एक और पैसेंजर था । कुछ दूर जाने के बाद दूसरा यात्री उत्तर गया। जैसे हीं कैब शिवाजी पार्क के यहाँ पहुंची और उसने नोटिस किया कि ड्राइवर अपनी पेंट की ज़िप खोल कर गलत हरकत कर रहा था और। महिला कैब में से उतर कर मामला दर्ज कराने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पहुँच गई।
शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ने IPC की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अरुण तिवारी है जिसकी उम्र 40 साल है।