Breaking NewsNationalState

IAS ऑफिसर की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें हुई वायरल, सरकार ने पद से हटाया

नई दिल्ली : एक IAS अधिकारी की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने की बाद इस मुद्दे को लेकर बवाल शुरू हो गया है। तस्वीरों में IAS अधिकारी लड़कियों के साथ अप्पतिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद IAS अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अफसर नीरज कुमार की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से नीरज को उधमपुर जिले के डीसी (डिप्टी कमिश्नर) पद से हटा दिया है। हालांकि, आपत्तिजनक तस्वीरें ऑरिजिनल हैं या उनमें टेम्परिंग की गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में नीरज कुमार की तरफ से भी कोई सफाई नहीं आई है। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

2010 बैच के आईएएस अफसर नीरज कुमार इन दिनों जम्मू के उधमपुर जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर थे। वे बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। नीरज कुमार को इस मामले की जांच पूरी होने तक डिविजनल कमिश्नर ऑफिस में अटैच किया गया है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close