Breaking NewsNational
राष्ट्रपति ने एम वैंकया नायडू को दिलाई उप-राष्ट्रपति पद की शपथ
नई दिल्ली : देश के नए उप-राष्ट्रपति एम वैंकया नायडू को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एम वैंकया नायडू ने आज देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। नायडू के उपराष्ट्रपति पद के शपथ लेने के साथ हीं अब देश की तीनों शीर्ष पदों, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति पद पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया है। एम वैंकया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता पहुंचे। बता दें कि वेंकैया नायडू ने हिंदी में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है।
शपथ ग्रहण करने से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट में बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। नायडू ने सरदार वल्लभभाई पटेल और दीन दयाल उपाध्याय को भी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वैंकेया नायडू राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद नायडू, राज्यसभा में सभापति का पदभार भी संभालेंगे और बतौर उपराष्ट्रपति अपना पहला भाषण देंगे।