Breaking NewsCrimeDelhiDelhi & NCR
दिल्ली के इस नामी अस्पताल में नर्स को गार्ड ने बनाया अपनी हवस का शिकार
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाएं कितनी महफूज है, इस बात का पता इस बात से चलता है कि यहां के एक नामी अस्पताल में एक नर्स को अस्पताल के ही गार्ड ने अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता देर रात को अस्पताल से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर लौट रही थी, उसी समय आरोपी गार्ड ने रास्ते में उसे रोक लिया और उसे उठाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की।
फिलहाल मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गार्ड उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ मारपीट व जबरन दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।