Breaking NewsNational

डोकलाम पर जारी विवाद के बीच चीनी राष्ट्रपति से मिले अजीत डोभाल

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच दोकलाम को लेकर बढ़ते मतभेद के बीच आज NSA अजीत डोभाल ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बीजिंग में मुलाकात की। बता दें कि पिछले 42 दिनों से भारत और चीन के बीच विवाद जारी है। इससे पहले गुरुवार को डोभाल ने चीन के एनएसए यांग जिआची से मुलाकात की थी। डोभाल ने ब्रिक्स देशों के एनएसए के साथ जिनपिंग से मुलाकात की।

भारत के एनएसए डोभाल ने गुरुवार को चीन के एनएसए यांग जिआची से बात की। ब्रिक्स देशों के एनएसए की मीटिंग्स के बीच दोनों अलग से मिले और बाइलैटरल रिश्तों पर बात की। इस बातचीत को डोकलाम विवाद के समाधान से जोड़ा जा रहा है। डोभाल और जिआची भारत-चीन बार्डर मैकेनिज्म के स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव हैं।

डोभाल ने शुक्रवार को BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका) देशों से कहा कि वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मसलों खासकर आतंकवाद से निपटने में एकजुटता दिखाएं। उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए एक ब्रिक्स फोरम बनाना चाहिए जिसका वैश्विक शांति और स्थिरता पर असर पड़ेगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close