Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : महिला के हाथों मारी जाने वाली महिला को लेकर हुए चौकाने वाले खुलासे, पुलिस हुई कंफ्यूज

नोएडा : नोएडा के सलारपुर गांव में एक महिला की घर में घुसकर हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में नोएडा पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। बता दें कि सलारपुर गांव में किराए किराए के मकान में रहने वाले कंचन को एक महिला ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। कंचन रायबरेली की रहने वाली थी, जो कानपुर के रहने वाले कुणाल के साथ यहां लिव इन में रह रही थी। पुलिस अभी इस मामले की गुत्थी को सुलझाने में लगी है, लेकिन महिला की हत्या की घटना को अंजाम देने वाली महिला ने पुलिस को उलझा दिया है। वही इस मामले में लोगों ने महिला को लेकर काफी कुछ कहा है।

एएसपी अभिनंदन ने बताया कि अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। कुणाल से पूछताछ में पता चला है कि कंचन पहले से शादीशुदा थी। उसकी शादी लखनऊ में रहने वाले किसी श्याम से हुई थी। फिलहाल, कंचन का श्याम से तलाक का मुकदमा चल रहा है। इसके अलावा पुलिस को जानकारी मिली है कि कंचन का कोई पूर्व प्रेमी भी रह चुका है, जो दिल्ली में ही रहता है। पुलिस कुणाल, पूर्व प्रेमी और उसके पति तीनों को केंद्र में रखकर हत्याकांड की जांच कर रही है। पुलिस फिलहाल इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि अगर हत्या के पीछे इनमें से किसी एक का हाथ है तो हमलावर कौन थी और उसने क्यों कंचन की हत्या की। पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

एएसपी अभिनंदन ने बताया कि बुधवार शाम तक कंचन के परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। कुणाल को कंचन के परिवार, उसके पति या पूर्व प्रेमी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए अब तक कंचन के परिवार से संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस परिवार तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पूछताछ में कुणाल ने बताया है कि कंचन के पिता का काफी पहले निधन हो चुका है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close