Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : चोरी की मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने दो वाहन चोरों को दबोचा
नोएडा : थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चैकिंग के दौरान सेक्टर 62 से दो वाहन चोरों को चोरी की मोटर साइकिल, एक तमंचा, 2 कारतूस व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में इनकी निशानदेही पर 4 और मोटर साइकिल बरामद हुई है।बरामद मोटर साइकिल में से एक थाना सेक्टर 58 से तथा एक थाना सेक्टर 24 व 3 दिल्ली से चोरी की गई थी। चोरी की गई मोटर साईकल जयपुरिया चौराहा के पास सेक्टर-62 में बेचने के लिए खड़ी की गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों में समय सिंह पुत्र चरण सिंह व नजमुद्दीन पुत्र अली मोहम्मद, जो ग्राम सैदपुर थाना बीबी नगर बुलंदशहर के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में ग्राम तिगरी में रहते हैं, शामिल हैं। ये यहाँ रह कर मोटरसाईकल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। ये आरोपी इससे पूर्व 8 बार वाहन चोरी के मामले में गाज़ियाबाद से जेल जा चुके हैं।