CrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा : 1100 LED डिस्प्ले चुराने वाले चोरों को पुलिस ने दबोचा, हुआ सनसनीखेज खुलासा

नोएडा : थाना फेज़-2 पुलिस द्वारा आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों को महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। बता दें कि दिनांक 2 जुलाई की रात को एलेनटेक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से चोरों द्वारा लगभग 1100 सैमसंग LED पीस की चोरी कर ली गई थी, जिस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि घटना की रात को पूर्व नियोजित योजना के तहत मोहित, सचिन और तरुण ने कंपनी के पूर्व वर्करों से मिलकर चोरी करवाई जिसमें 1100 LED पीस चोरी हुए। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि एलेनटेक कंपनी को बदनाम करने हेतु अन्य सैमसंग के स्तर की कंपनियों में माल सप्लाई हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 142 LED डिस्प्ले बरामद की गई है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है साथ हीं चोरी में इस्तेमाल बैग भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनोरंजन उर्फ मोनू पुत्र रामचंद्र, मोहित पसरीजा पुत्र लक्ष्मण, सचिन पुत्र निरंजन तायल, तरुण पुत्र योगेंद्र मल्होत्रा शामिल है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close