Delhi & NCRNoida
नोएडा : ऑटो वालों से अवैध वसूली करने वाले को पुलिस ने दबोचा
नोएडा : आज थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एनएच-24 स्थित मॉडल टाउन से ऑटो वालों से अवैध वसूली करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार किया। थाना सेक्टर 58 पुलिस को सूचना मिली कि मॉडल टाउन एनएच-24 पर खड़े होने वाले ऑटो वालों से कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं। इस पर दबिश दी गई तो अमन पुत्र इंद्रपाल निवासी संगम पार्क खोड़ा कॉलोनी, ऑटो वालों से अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार हुआ तथा उसका साथी सुरेंद्र कसाना निवासी खोड़ा कॉलोनी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धारा 384 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।