Breaking NewsDelhi & NCRNoida
गुरमीत राम रहीम मामले को लेकर नोएडा एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को किया अलर्ट, देखें वीडियो
नोएडा : राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद इस इस फैसले के खिलाफ डेरा सच्चा समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए हैं। सिर्फ पंजाब और हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व अन्य कई राज्यों में भी इस फैसले को लेकर हिंसा जारी है। अब तक हिंसा में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने व सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है।
वही दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में भी इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है। जिला गौतम बुद्ध नगर एसएसपी लव कुमार ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को आश्वासन भी दिया है कि पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहेगी और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को घटित होने नहीं दिया जाएगा।