Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : अपर मुख्य सचिव श्रम एवं वाणिज्य कर व नोडल अधिकारी आर0के0 तिवारी ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा
नोएडा : अपर मुख्य सचिव श्रम एवं वाणिज्य कर व जनपद गौतमबुद्धनगर के नोडल अधिकारी आर0के0 तिवारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट के सभागार में उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करनेे एवं विकास कार्यो में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तिवारी ने इस अवसर पर विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि वर्तमान सरकार की सर्वोच्चय प्राथमिकता है कि सभी जनपदों में विकास कार्यो में गतिशीलता लाते हुये पूरे समाज का चहुंमुखी विकास सम्पन्न कराया जाये, ताकि समाज के निचले वर्ग तक विकास की किरण पहुॅच सके। साथ हीं विकास कार्यो से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि उनके पास विकास कार्यो के लिए उपलब्ध धनराशि है या नही। अगर नही है तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराते हुये आवश्यक धनराशि प्राप्त कर विकास कार्यों में तेजी लायी जाये।
उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये ऐसा वातावरण तैयार किया जाये कि जनपद में कम से कम अपराध हो और पुलिस प्रशासन द्वारा चलायी जा रही डायल-100 के कार्यो की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि डायल-100 पर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता का नाम व मोबाईल नम्बर दर्ज कर लिया जाये और एक सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता के मोबाईल नम्बर पर कॉल करके उसकी शिकायत के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त की जाये, ताकि पुलिस प्रशासन के प्रति जनता का विश्वास में वृद्धि हो।
इसी प्रकार उनके द्वारा आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणो को जल्द से जल्द निस्तारण करने और शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिये गए। इसी प्रकार उन्होंने विद्युत विभाग के कार्याे की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा अभियान चलाकर जनपद मे पड़े सभी ढीले विद्युत तार एवं क्षतिग्रस्त खंम्भो को ठीक कराने की कार्यवाही की जाये, वही दूसरी और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार शहरों में 24 घण्टे, तहसीलों में 20 घण्टे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने सरकार की मंशा के अनुसार सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के आदेश भी दिये। उनके द्वारा राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के कड़े निर्देश दिये।
तिवारी ने यह भी कहा कि शासन की जो प्राथमिकता के कार्यक्रम है, सभी अधिकारियों के द्वारा उन पर विशेष फोकस किया जाये और सभी कार्यालयों मे सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर शत् प्रतिशत रूप से उपस्थित होकर जनता के साथ मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी कार्यालयों में सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाये, ताकि सभी कार्यालयों मे नयी कार्य-संस्कृति प्रदर्शित हो।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर नोडल अधिकारी आर0के0 तिवारी को आश्वस्त करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार एवं शासन की जो मंशा है उसके तहत सभी विकास कार्यक्रमों को सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संचालित विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे विभागीय अधिकारियों के द्वारा उन्हें समय समय पर सूचनायें उपलब्ध करायी जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशा0 कुमार विनीत, वित्त एवं राजस्व घनश्याम सिंह, भू0अ0 अधर किशोर मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुराग भार्गव,जिला विकास अधिकारी डॉ रामआसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार यादव तथा अन्य अधिकारी गण के द्वारा भाग लिया गया।