Breaking NewsNationalPoliticsState
बागी शरद यादव पर गिरी गाज़, राज्यसभा संसदीय दल के नेता पद से हुई छुट्टी
नई दिल्ली : महागठबंधन से लग होने और बीजेपी के साथ मीकर सरकार बनाने के बाद से हीन शरद यादव नीतीश कुमार से नाराज़ चल रहे हैं और उन्होंने खुल कर नीतीश कुमार के इस फैसले का विरोध भी किया, जिसके बाद से ये तय माना जा रहा था कि शरद यादव पर जल्द ही पार्टी आलाकमान कोई बड़ा फैसला लेगी, और अब पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए शरद यादव राज्यसभा संसदीय दल के नेता पद से छुट्टी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने बागी राज्यसभा सांसद अली अनवर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हालांकि, जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें (शरद यादव) को हटाया नहीं, रिप्लेस किया है। उनकी मौजूदा एक्टिविटीज को देखते हुए यह जरूरी था। नकी जगह आरसीपी सिंह को जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि बदलाव को लेकर शनिवार को जेडीयू सांसदों ने वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू से मुलाकात की।