Breaking NewsNationalPoliticsState
नीतीश कुमार ने पेश किया विश्वासमत प्रस्ताव, बिहार असेंबली में हंगामा
पटना : बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद अब विधानसभा में अब विश्वासमत साबित करने की मशक्कत शुरू हो गई है। आज सुशील मोदी के साथ विधानसभा पहुँच कर सीएम नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसी बीच लालू के बेटे तेजस्वी यादव को नेता विपक्ष घोषित किया जा चुका है।
नेता विपक्ष घोषित होने के बाद आज एक बार फिर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ‘बॉस’ कह डाला और उनपर भड़कते हुए कहा कि अगर हिम्मत होती तो मुझे बर्खास्त करते। इतना ही नहीं मेरे आत्म विश्वास से नीतीश डर गए।
बता दें कि नीतीश कुमार ने छठी बार सीएम की कुर्सी संभाली है। राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार सुबह उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी बतौर उप-मुख्यमंत्री शपथ ली।