NIA ने शुरू की तैयारी, जाकिर नाइक की संपत्ति होगी अटैच
नई दिल्ली : विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ एनआईए ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए ने जाकिर नाइक पर शिकंजा कसते हुए उनके संपत्ति को अटैच करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस बात की जानकारी एनआईए ने दी।
एनआईए ने यह भी बताया कि जाकिर नाइक को एक प्रमाणित अपराधी घोषित किया गया है जिसके बाद उसकी संपत्ति को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनआईए ने यह भी कहा कि जाकिर नायक भारत से फरार हो गया है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि आतंकवाद को बढ़ावा देने और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपो के तहत एनआईए द्वारा नाइक की जांच की जा रही है। बांग्लादेश में कुछ आतंकियों ने नाइक के उपदेशों से प्रेरित होकर जिहाद का रास्ता अपनाने की बात कही थी। जिसके बाद नाइक 1 जुलाई 2016 को भारत से फरार हो गया था।