Breaking Newsउत्तर प्रदेश

मेरठ : सचल चेसिस पहचान सिस्टम से चोरी गये वाहन की 15 मिनट में होगी पहचान

मेरठ : मेरठ जोन के जनपदों में चोरी गये वाहनों की पहचान हेतु एक सचल चेसिस पहचान सिस्टम (Vehicle Chassis Identification System) वाहन मिला है। इस वाहन में आधुनिक मशीनें लगी हुई है जिससे मात्र 15 मिनट में चोरी गई गाड़ी का चेसिस नम्बर पता चल जायेगा।

अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन द्वारा बताया गया कि यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। वाहन चोर अक्सर गाड़ी के असली चेसिस नम्बर को बदल कर उस पर नया नम्बर डाल देते हैं, जिसके कारण गाड़ी के असली मालिक का पता लगाना कठिन होता था। अब इस वाहन में अत्याधुनिक तकनीक होने के कारण मात्र 15 मिनट में गाड़ी का असली चेासिस नम्बर का पता लग जायेगा। इसके उपरांत मोटर व्हीकल कोर्डिनेशन सिस्टम पर गाड़ी का असली नम्बर डालकर गाड़ी के चोरी होने एवं किस स्थान से चोरी हुई है का पता लगाया जा सकता है। इससे वाहन चोरी करने वाले एवं उनका व्यापार करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा।

अभी इस वाहन का प्रयोग, जोन के प्रत्येक थाने पर लावारिस खड़े वाहनों के असली नम्बर ज्ञात करने के लिये गाड़ी को थानों पर भेजकर उनके असली नम्बर पता कर उनके मालिकों की खोज की जायेगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close