Breaking NewsEntertainmentNational
सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद प्रसून जोशी ने पहलाज निहलानी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली : फिल्म निर्माता-निर्देशकों के निशाने पर पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गयी है। अब ये जिम्मेदारी मशहूर गीतकार प्रसून जोशी को सौंपी गई है। सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालने के बाद प्रसून ने पहलाज निहलानी को लेकर कहा कि मैं पहलाज निहलानी पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं चाहता हूं कि अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और दक्षता के साथ निभाऊं।
प्रसून ने आगे कहा कि क्रिएटिविटी की अपनी दुनिया होती है। अगर दर्शकों को फिल्मों की क्रिएटिविटी से जुड़ाव महसूस नहीं हो रहा है तो उसे पहले ही सुधार दिया जाना चाहिए। यही सेंसर बोर्ड उद्देश्य है।