Breaking NewsNational
नए CAG व चुनाव आयुक्त के नाम का हुआ एलान, 17 नए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति, देखें लिस्ट
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में 17 प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इन नई नियुक्तियों में नए सीएजी व चुनाव आयुक्त का नाम भी शामिल है। जिन 17 नए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं :
- पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान कैग शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है
- सुनील अरोड़ा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है
- रंजन कुमार घोष को महालेखा परीक्षक (सीएजी) का उप-नियंत्रक नियुक्त किया गया है
- वरिष्ठ नौकरशाह राजीव कुमार को वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) का सचिव नियुक्त किया गया है
- गुजरात कैडर की अनीता करवाल को सीबीएसई का चेयरपर्सन बनाया गया है
- आईएएस अधिकारी अनीता करवाल को राजेश कुमार चतुर्वेदी की जगह नियुक्त किया गया है
- राजेश को राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण का महानिदेशक बनाया गया है
- झारखंड कैडर के 1984 बैच के अधिकारी राजीव कुमार को अंजुली चिब दुग्गल की जगह नियुक्त किया गया है, जो बृहस्पतिवार को ही सेवानिवृत्त हुई हैं। डीएफएस विभाग के तहत बैंक, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियां और राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम आते हैं।