Breaking NewsCrimeNationalState
कश्मीर में जेल से संचालित होता है आतंक का नेटवर्क ! पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन लागातार जारी है और आए दिन सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जा रहा है। इसी बीच भारतीय सेना के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस भी आतंकियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है और मामला संज्ञान में आने पर उचित कार्यवाही भी कर रही है। इसी क्रम में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल कश्मीर में जेल से संचालित होने वाले आतंकी साजिश के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला जेल में छापेमारी की, जिसमें पुलिस को 20 से ज्यादा मोबाइल फोन जेल में बंद आतंकियों के पास से मिले हैं। पुलिस को मोबाइल फोन के अलावा कुछ देश विरोधी भड़काऊ दस्तावेज भी मिले हैं, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरु कर दी है। बता दें कि जिस जेल में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, उसमें कई खतरनाक आतंकी बंद है, इसलिए इसमें आतंकी कनेक्शन होने की आशंका जताई जा रही है।