Breaking NewsNationalPoliticsState
बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार, पीएम मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई

नई दिल्ली : महागठबंधन सरकार से इस्तीफ़ा देने के बाद आज नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के सीएम पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के सीएम पद के शपथ लेने के साथ हीं बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बन गई है। आपको बता दें कि महागठबंधन से अलग होने के बाद नितीश कुमार की पार्टी JDU के बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है। बिहार में NDA की सरकार बनने पर नीतीश कुमार को पीएम मोदी ने बधाई दी है।
नीतीश कुमार ने राज्य में छठी बार बतौर सीएम पद की शपथ ली। उनके अलावा बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने। बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने दोनों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की।