Breaking NewsNational
शनिवार को होगा देश के नए उप-राष्ट्रपति के नाम का एलान, एम. वेंकैया नायडू की दावेदारी मजबूत
नई दिल्ली : देश ने पाना नया राष्ट्रपति चुन लिया है, जिसके बाद अब नया उप-राष्ट्रपति चुना जाना है। देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इस बात का एलान शनिवार शाम को होगा। बता दें कि NDA ने एम. वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने महात्मा गाँधी के पोते गोपाल कृष्ण गाँधी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वैसे लोकसभा में बहुमत वाले राजग की ओर से उम्मीदवार बनाए गये पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू का देश का अगला उपराष्ट्रपति चुने जाने का रास्ता लगभग साफ है।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले बीजद और जदयू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में गांधी का समर्थन करने का फैसला किया है। हालांकि, जदयू ने बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ दिया है और भाजपा के साथ मिलकर नयी सरकार बनायी है, लेकिन पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके गांधी के पक्ष में मतदान करने का अपना फैसला नहीं बदला है।