Breaking NewsNationalState
चंडीगढ़ में स्कूली छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में आप की महिला विधायक के विवादित बोल
चंडीगढ़ : 15 अगस्त को जहां एक तरफ देशवासी आजादी का जश्न मनाने में जुटे हुए थे, वहीं कुछ दरिंदे एक स्कूली छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने में जुटे हुए थे। जी हाँ, ये मामला चंडीगढ़ का है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन कुछ दरिंदों ने एक स्कूली छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। बताया गया है कि उक्त स्कूली छात्रा स्वतंत्रता दिवस मना कर अपने घर लौट रही थी, उसी समय दरिंदों की नजर उस पर पड़ गई और इसके बाद उन्होंने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जहां एक तरफ इस मामले में पुलिस कार्यवाही में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की एक महिला विधायक ने इस मामले को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है।
फेसबुक पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने कहा कि आज़ादी मनाने स्कूल गई हमारी बेटी को हवस का शिकार बनाया गया। आखिर बेटी कैसे बचायें। 6 महीनों में सुनवाई पूरी हो, जुर्म साबित होते ही हैवान का लिंग काट कर हमेशा के लिये जेल में सड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए। हर पिता को अपनी बेटी को तेज धारदार हथियार देने और चलाने सिखाने चाहिए, बचाव में क़त्ल भी हो जाता है तो क़ानून के मुताबिक वह क़त्ल नहीं माना जायेगा, सुरक्षित और जिन्दा रहने के लिए अब यह सब करना जरुरी है।