CrimeDelhi & NCRFaridabad
तांत्रिक बनने की थी चाहत, अपनी बेटी के साथ हीं पिता ने कर दी शर्मनाक हरकत
फरीदाबाद : 12 जुलाई को फतेहपुर तगा में गुरुग्राम नहर में मिले मासूम बच्ची के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता ने हीं बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के पीछे की जो वजह बताई है, वो बेहद हीं चौकाने वाला और शर्मसार करने वाला है।
पुलिस ने मासूम मीनाक्षी के हत्यारे पिता को गिरफ्तार किया, जिसके बाद बृहस्पतिवार को रिमांड मिलने के बाद पुलिस धीरज को फतेहपुर तगा स्थित गुरुग्राम नहर ले गई। धीरज ने पुलिस को वह जगह बताई जहां से उसने बेटी को नहर में फेका था। जहां बच्ची फेकी गई थी और जहां उसका शव बरामद हुआ था पुलिस ने उसका नक्शा तैयार किया।
पुलिस रिमांड में धीरज ने खुलासा किया कि वह खुद ही तांत्रिक बनना चाहता है। तांत्रिक बनने के लिए उसने बाजार से किताबें भी खरीदीं और उनका अध्ययन कर रहा था। उसे पढ़कर वह करीब तीन-चार महीने से जादू टोना कर रहा था, और इसी सिलसिले में उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी।