बीजेपी को लगा बड़ा झटका, एक साथ 50 से ज्यादा नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा, थामा कांग्रेस का दामन
नई दिल्ली : देश भर में अपनी पैठ मजबूत बनाने के जुगत में लगी बीजेपी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। बीजेपी को ये करारा झटका जहरखांड में लगा है, जहाँ 50 से ज्यादा बीजेपी नेताओं ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का साथ अपना लिया है। पार्टी छोड़ने वाले बीजेपी नेताओं ने बीजेपी आलाकमान के नेताओं पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
बता दें कि झारखण्ड में कांग्रेसभवन में आयोजित मिलन समारोह में भाजपा के 60 स्थानीय नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार पार्टी में शामिल होने वालों में रांची महानगर भाजपा के नेता विकास कुमार, मनीश कुमार भगत, मनु तिर्की, अमन वर्मा, अमित कुमार, हरिकुमार रवि, मनीष कुमार, हरमान सिंह, सुबोध कुमार, गौरव सिंह, तारीक अनवर खान, पिंकू कुमार, वरुण कुमार, दीपक मरांडी, शशि कुमार महतो, कमलेश कुमार, सागर वर्मा, विवेक सिंह, देवाशीष कर्मकार मुख्य रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश को जोड़ने वाली पार्टी है। कांग्रेस हमेशा देशहित को सर्वोपरि मानकर काम करती रही है।