निठारी काण्ड : कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरिंदर कोली को सुनाई फांसी की सजा

नोएडा : नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड मामले में आज सीबीआई की विशेष कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर और उनके घरेलू नौकर सुरिंदर कोली को फांसी की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि आठवां केस, जो पिंकी सरकार की हत्या से जुड़ा हुआ था, उसमें सीबीआई कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को दोषी करार दिया था। इसके बाद आज इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इन दोनों को फांसी की सजा सुनाई है इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इन दोनों को अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी करार दिया था।
बताते चलें की पिंकी सरकार हत्याकांड का मामला 5 अक्टूबर 2006 का है, जब पीड़िता अपने दफ्तर से घर लौट रही थी और निठारी में पंढेर के घर के सामने से गुजर रही थी, उसी समय कोली ने महिला का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर घर के पिछले हिस्से में फेंक दी, जिसे सीबीआई ने बाद में बरामद किया था। बरामद सिर का डीएनए पीड़िता के माता-पिता के डीएनए से मैच कर गया। कोली के पास से बरामद पीड़िता के कपड़ों की पहचान भी उसके माता-पिता ने की थी। इस मामले में कोर्ट ने इन दोनों को दोषी करार दिया था, जिसके बाद आज इन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है।