Breaking NewsNationalState
मोहन भागवत ने की डीएम के आदेश की अवहेलना, केरल के स्कूल में फहराया तिरंगा
नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ पूरा देश आज़ादी के रंग में रंगा हुआ है और लोग आज़ादी का जश्न मना रहे हैं, वहीँ दूसरी तरफ आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत को केरल के एक स्कूल में झंडा फहराने से रोक दिया गया। ये रोक जिला प्रशासन ने लगाई, जिसके बाद इस पर बवाल शुरू हो गया। बबाल बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने मोहन भागवत को झंडा फहराने की अनुमति दे दी, जिसके बाद उन्होंने स्कूल में ध्वजारोहण किया।
दरअसल डीएम ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है। स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है, जिसपर बीजेपी ने कहा कि झंडा कोड के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल में ध्वजारोहण कर सकता है।