Breaking NewsNational

मोदी मंत्रिमण्डल में होने जा रहा है बड़ा फेरबदल, शुरू हुआ मंत्रियों का इंटरव्यू

नई दिल्ली : मोदी मंत्रिमण्डल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने वाला है और इसके लिए उलटी गिनती भी शुरू हो गई है। जी हाँ, खबर है कि मोदी मंत्रिमण्डल में होने वाले बड़े फेरबदल के मद्देनज़र बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चेन्नई का प्रस्तावित दौरा टाल दिया है और कैबिनेट में फेरबदल के लिए मंत्रियों का इंटरव्यू ले रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी दिल्ली बुलाया गया है ताकि मंत्रिमंडल विस्तार पर उनसे चर्चा की जा सके। बता दें कि जदयू दो दिन पहले ही 19 अगस्त को एनडीए का हिस्सा बना है। इसलिए चर्चा है कि जदयू कोटे से दो लोगों को मोदी मंत्रि परिषद में जगह दी जाएगी। माना जा रहा है कि नीतीश के करीबी राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह और पूर्णिया से लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा मंत्री बनाए जा सकते हैं। जदयू के लोकसभा में दो सांसद हैं। चर्चा इस बात की भी है कि नीतीश चाहें तो किसी एक नेता को कैबिनेट मंत्री बना सकते हैं या फिर दो लोगों को राज्यमंत्री लेकिन इस पर आखिरी फैसला नीतीश के दिल्ली आने के बाद ही होगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close