Uncategorized

GST को लेकर मोदी सरकार ने फिर किया ये बड़ा एलान, जरूर जानें

नई दिल्ली : देश भर में 1 जुलाई से GST लागु हो जाने के बाद मोदी सरकार ने GST को लेकर एक बार फिर बड़ा एलान किया है। करीब एक महीने बीत जाने के बाद मोदी सरकार ने लोगों को GST में कई तरह की रियायत देने का एलान किया है। सरकार के फैसले के मुताबिक अब टेक्सटाइल और कशीदकारी जैसे जॉब वर्क पर 18 फीसदी के वजाय 5 फीसदी GST लगेगा। इसके अलावा हवन सामग्री, अगरबत्ती, साड़ी के फॉल और ट्रैक्टर पार्टस पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी GST लगेगा।

सरकार ने आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 25 इंच तक के कंप्यूटर मॉनीटर, ट्रैक्टरों के कुछ पुर्जो और गैस लाइटरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। GST काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने ये घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि काउंसिल की अगली बैठक 9 सितंबर को हैदराबाद में होगी।

जबकि काउंसिल की 20वीं बैठक में वस्तुओं के ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन से जुड़े ई-वे बिल प्रावधानों को भी मंजूरी दे दी गई। जिसमें 50 हजार से ज्यादा मूल्य की वस्तुओं को 10 किमी. ले जाने के लिए ई-वे बिल अनिवार्य होगा। वहीं GST से मुक्त चीजों के लिए ई-वे बिल के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं होगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close