CrimeDelhiDelhi & NCR
मोबाइल फ़ोन लूट कर भाग रहे थे बदमाश, छात्र ने दिखाई हिम्मत, करवाया गिरफ्तार
नई दिल्ली : मोबाइल फ़ोन लूट कर भाग रहे बदमाशों पर एक छात्र की जांबाज़ी भारी पड़ गई। छात्र मोबाइल फ़ोन लूट कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों से भीड़ गया। इसी बीच पुलिस वहां पहुँच गई और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके की है।
पुलिस के अनुसार अंकित वर्मा (23) मूलत: अमरोहा के धनौरा गांव का रहने वाला है। वह बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है। वह शुक्रवार रात ट्रेन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। स्टेशन से बाहर निकलकर वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे। एक बदमाश ने अंकित का गला दबा दिया जबकि दूसरे ने उसके जेब से मोबाइल निकालकर भागने लगे। अंकित ने भाग रहे बदमाशों की बाइक को पीछे से पकड़ लिया। संतुलन बिगड़ने से बाइक गिर गई।
उसके बाद अंकित बदमाशों से भिड़ गया। मारपीट के दौरान गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान शाहदरा निवासी आसिफ और नासिर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनका रिकार्ड खंगाल रही है।