Breaking NewsGadgets
महज़ 299 रूपये में मिलेगा ये फ़ोन, ऑनलाइन खरीददारी का ये है तरीका
नई दिल्ली : एक जमाना हुआ करता था, जब मोबाइल के सबसे साधारण सेट की कीमत भी कई हजारों में हुआ करती थी। उसमें जब संशोधन हुआ और मल्टीमीडिया सेट बाजार में आने लगे तो उनकी कीमत भी आसमान छूती थी। लेकिन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जिस तरीके की क्रांति हुई उसने मोबाइल सेट की कीमतों में भी भारी गिरावट को जन्म दिया। खासकर Android फोन के मार्केट में आने के बाद से मोबाइल सेट की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इन सबके बीच जियो ने ₹1500 में स्मार्टफोन का ऐलान क्या किया, इसके बाद कई कंपनियां अब लोगों को सस्ते दामों पर मोबाइल फोन दिलवाने का ऑफर देने लगी है। इसी क्रम में अब एक कंपनी ने सिर्फ 299 रूपय में लोगों को मोबाइल फोन देने का ऑफर पेश किया है। आइए जानते हैं क्या होगा फोन का फीचर ?
और क्या है इनके ऑनलाइन खरीदारी का तरीका ?
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें 1.44 इंच की ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले दी गई है। इसमें 650mAH की बैटरी दी गई है। यह एक सिंगल सिम फोन है। जैसा कि एक फीचर फोन में होता है इसमें एक टॉर्च भी दी गई है। इसमें वाइब्रेशन मोड और लाउड स्पीकर भी दिए गए हैं।
299 रुपए कीमत वाले Detel D1 फोन को खरीदने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए यूआरएल में http://detel-india.com/product/d1/ डालें। यहां आपको फोन की कीमत और फीचर्स दिखाई देंगे। इस फोन की डिलीवरी सभी जगह उपलब्ध नहीं है। आपके इलाके में डिलीवरी है या नहीं यह जानने के लिए अपना पिनकोड डालकर CHECK पर क्लिक करें।