Breaking NewsCrime

शर्मनाक : 16 साल की लड़की को उसकी बहन ने 65 साल के शख्स के हाथों बेच डाला

नई दिल्ली : अब तक कई मामलों में आपने दो बहनों के बीच के गहरे प्रेम के बारे में सुना होगा। लोग अक्सर दो बहनों के बीच के प्रेम की दुहाई देते हैं, लेकिन एक वाकिया सामने आया है, जिसने दो बहनों के बीच के प्रेम के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। जी हाँ, एक बहन ने अपनी ही 16 साल की बहन के अरमानों का गला घोट दिया। बहन ने अपने पति के साथ मिलकर अपने 16 साल की बहन का निकाह एक 65 साल के शख्स से करवा दी। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसकी मां ने लगाए हैं। मामला हैदराबाद का है।

हैदराबाद की रहने वाली सईदा उन्नीसा ने अपनी बेटी की बेमेल निकाह को लेकर अपनी बहन के पति घोसिया और पति सिकंदर को आरोपी बनाया है। सईदा ने कहा कि उन्होंने धोखे से उनकी बेटी का निकाह ओमान के शेख से कर दिया, जो रमजान के पहले हैदराबाद आया था। सईदा उन्नीसा ने कहा कि मैंने शेख से अपनी बेटी की शादी का विरोध किया था लेकिन सिकंदर ने एक काजी के साथ मिलकर होटल में ये निकाह करा दिया।

सईदा उन्नीसा ने बुधवार को फलकनुमा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि जब शेख से इस बारे में उन्होंने पूछा तो शेख ने बताया कि उसने 5 लाख रुपये में उनकी बेटी को खरीदा है। उसने बताया कि सिकंदर को उसने ये पैसे दिए हैं। शेख ने ये भी कहा कि अगर उसके पैसे उसे वापस मिल जाएं तो उनकी बेटी को वो भारत वापस भेजने को तैयार है। सईदा उन्नीसा ने पुलिस को बताया कि सिकंदर ने शेख के कई वीडियो उसे दिखाए और कहा कि अगर बेटी का निकाह शेख से होगा तो उसकी जिंदगी बहुत ऐशो-आराम से बीतेगी।

लड़की से शादी के बाद ओमान का ये शेख चार दिनों तक अपनी नाबालिग दुल्हन के साथ यहां एक होटल में ठहरा था। इसके बाद ओमान का ये शेख लड़की को सिकंदर के घर छोड़ कर चला गया। सिकंदर ने ही लड़की को ओमान भेजने के लिए वीजा और दूसरे दस्तावेज तैयार कराए। सईदा उन्नीसा ने बताया कि मैं लगातार सिकंदर से अपनी बेटी को वापस लाने की मांग कर रही हूं। लेकिन मुझे धमकी दी गई है। फिलहाल सईदा ने अपनी बेटी को वापस लाने गुहार फलकनुमा एसीपी से की है।

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close