Breaking NewsNational
बड़ी खबर : सुरेश प्रभु का इस्तीफ़ा मंजर होने के बाद JDU के हिस्से में आएगा रेल मंत्रालय !
नई दिल्ली : यूपी में 5 दिनों के अंदर हुए दो ट्रेन हादसों ने रेलवे विभाग के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं और शायद यही कारण है कि कल जहां रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, वही सुरेश प्रभु ने भी पीएम मोदी से मुलाकात कर अपने इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि पीएम मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इंतजार करने के लिए कहा है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि अगर सुरेश प्रभु का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाता है तो इस हालात में रेल मंत्रालय जेडीयू को सौंपा जा सकता है।
आपको बता दें कि JDU ने हाल ही में बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है और बीते 19 अगस्त को पार्टी ने एनडीए में शामिल होने का एलान किया जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडीयू कोटे से नेताओं को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी को ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए 3 सितंबर को चीन रवाना होना है। हालांकि अगर चीन की तरफ से मोदी को ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए सकारात्मक रुख नहीं मिलता है, तो फिर ये 5 सितंबर तक हो सकता है। अगर 5 सितंबर तक कैबिनेट में फेरबदल नहीं हुआ तो फिर ये 20 सिंतबर के बाद ही हो सकेगा, क्योंकि इस बीच श्राद्ध पक्ष शुरू हो जाएगा।