Azab GazabBreaking NewsNationalState

बिजली विभाग ने भेजा 38 अरब का बिजली बिल, नहीं भरने पर काट डाला कनेक्शन

नई दिल्ली : बढ़ती बिजली बिल से हर कोई परेशान रहता है। यह परेशानी गर्मियों में और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इस समय गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में फ्रिज, कूलर, एसी, पंखे आदि चलाते हैं, जिससे बिजली का बिल बढ़ जाता है। वैसे लोग हजारों-लाखों के बिजली बिल से परेशान रहते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि उन पर क्या गुजरी होगी जिनको बिजली विभाग ने 38 अरब का बिजली बिल भेजा ? इतना ही नहीं बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग ने ने उनका कनेक्शन भी काट डाला। 38 अरब का बिजली बिल मिलने के बाद से उक्त शख्स सदमे में है।

झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले बी.आर.गुहा ने बताया कि यह एक चौंकाने वाला मामला था। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। उन्होंने बताया कि हमारे घर में 3 कमरे हैं, जिसमें 3 पंखे, 3 ट्यूबलाइट और एक टीवी मौजूद है, फिर भी इतना बिल कैसे आ सकता है? गुहा की बेटी ने इस तरह का बिल आने पर कहा कि मेरी मां को शुगर की बीमारी है और पिता को प्रेशर की बीमारी है। हम एक दम से चौंक गए थे, लेकिन बाद में पड़ोसियों ने इसमें दखल दिया, जिसके बाद हमने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close