Delhi & NCRNoida
नोएडा : मोरना स्थित बरात घर में संपन्न हुई भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं की पंचायत, महापंचायत को लेकर लिया गया ये निर्णय
नोएडा : भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं की पंचायत आज मोरना स्थित बरात घर में संपन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी सदाराम ठेकेदार ने की व संचालन रवि यादव द्वारा किया गया। यह पंचायत नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 30 अगस्त को भारतीय किसान यूनियन भानू के व नोएडा प्राधिकरण के मध्य होने वाली पंचायत को नोएडा प्राधिकरण के हठधर्मी एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें गांव शहदरा के बरात घर में 4 सितम्बर को होने वाली 81 गांव की महापंचायत की तैयारी के लिए नोएडा जॉन को 10 भागों में बांट कर 20 टीमें बनाई गई है जो कल से हर एक गांव में जाकर सभी को महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए जागृत करेगी।
मेरठ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी बेगराज गुर्जर ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण का भ्रष्टाचारी रवैया जारी है, जिसके तहत किसानों के पुरानी आबादियों पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय किसान यूनियन (भानू) इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर किसी किसान के यहां जरा सी भी तोड़फोड़ होती है तो उसका भारतीय किसान यूनियन (भानू) नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। पंचायत में मुख्य रूप से बीसी प्रधान राजेंद्र चौहान, लाटसाब लोहिया, रंजीत शर्मा, सुभाष चौहान, रहीसुद्दीन, अनिल, लीले चौधरी, राजू चौहान, आदेश त्यागी, मांगेराम शर्मा, रवि प्रधान, प्रवीण कुमार, राजकुमार, सुशील कुमार, मटरु नागर आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया व अपने विचार रखे।