Breaking NewsDelhi & NCRNoida

प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन जिले के औद्योगिक विकास के लिये पूर्ण रूप से कटिबद्ध : DM बीएन सिंह

गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होने के साथ साथ सरकार के द्वारा औद्योगिक विकास की दृष्टि से इस जनपद को पूरे प्रदेश का फेस माना जाता है। अतः सभी अधिकारी गण सरकार की इस मंशा को गहनता के साथ समझे और उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तुरन्त कार्यवाही करते हुये उनका निराकरण कराया जाये ताकि जनपद का और अधिक औद्योगिक विकास सम्भव हो सकें।

डीएम सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित मासिक उद्योग बन्धु बैठकमें उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।उन्होंने कहा कि जनपद में तीन प्राधिकरणों के द्वारा औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही हैं। अतः जनपद में जो औद्योगिक ईकाई संचालित है और उनके सम्मुख जो भी समस्यायें उनके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाये और उनका निराकरण किया जाये।

उन्होनें बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का यह भी आहवान किया कि यदि किसी उद्यमियों को उनके उद्योग संचालन में किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी प्रकार का उत्पीड़न किया जा रहा है उसकी सूचना तत्काल उन्हें या एसएसपी को अवगत कराया जाये। ऐसी सभी सूचनायें गोपनीय रखी जायेगी और सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें यह भी कहा कि वर्तमान सरकार जनपद के औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में बहुत ही गम्भीर है और यदि कोई समस्या सरकार स्तर से हल कराने योग्य हो तो उद्यमियों के द्वारा इस सम्बन्ध में भी अवगत कराया जाये ताकि सम्बन्धित समस्या को सरकार एवं शासन से स्तर से हल कराया जा सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज बैठक में जो समस्यायें उद्यमियों के द्वारा अवगत करायी गयी है उसके सम्बन्ध में तीनों प्राधिकरणों के अधिकारी गण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण ठोस कार्यवाही करते हुये आगामी बैठक तक उनका निस्तारण करते हुये उसकी रिर्पोट प्रस्तुत करेगें। उन्होनें यह भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित पैट्रोलिंग कराते हुये मानकों के अनुरूप सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये ताकि औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये।

इस अवसर पर व0पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने सभी उद्यमियों का आहवान किया कि सुरक्षा के सम्बन्ध में यदि उन्हें कही पर पुलिस के सहयोग की आवश्यकता दिखाई दे तो उनके संज्ञान में तुरन्त लाया जाये ताकि वहॉ पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके। आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी गण, उपायुक्त उद्योग पवन कुमार अग्रवाल, विद्युत, वाणिज्यकर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close