मिलिए राम रहीम की इस ग्लैमरस बेटी से, ‘पापा’ की तरह बनना चाहती है मल्टी टैलंटेड
नई दिल्ली : एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक रॉकस्टार बाबा के तौर पर भक्तों के बीच अपनी छवि बनाने वाले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की एक बेटी भी है, जो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस है। आपको बता दें कि पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा गुरमीत राम रहीम को साध्वी के साथ बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है, जिसके बाद से राम रहीम की बेटी हनीप्रीत इंसां भी सुर्खियों में है।
आपको बता दें कि हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की तीसरी बेटी है। गुरमीत राम रहीम ने हरजीत कौर से शादी की थी, इनसे इनकी दो बेटियां चरणप्रीत और अमरप्रीत और एक बेटा जसमीत सिंह है। दरअसल हनीप्रीत को राम रहीम ने गोद लिया था। गौरतलब है कि अपने भक्तों के बीच राम रहीम पापा के नाम से जाने जाते हैं तो हनीप्रीत इंसा अपने पापा की तरह मल्टी टैलेंटेड बनना चाहती है। हनीप्रीत अपने पापा को अपना आइडल मानती है। पापा एंजल्स नामक अपने ट्विटर अकाउंट से हनीप्रीत इंसान है अपने पापा के समर्थन में कई पोस्ट किए हैं। बताते चलें कि हनीप्रीत अपने पापा की फिल्मों के काम में भी मदद करती है।