Breaking NewsNationalPoliticsउत्तर प्रदेश
मायावती के साथ पोस्टरों पर चमके अखिलेश यादव, यूपी की राजनीति में आया नया मोड़
लखनऊ : देशभर में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता और PM मोदी के तिलिस्म ने विपक्ष को एक साथ आने को मजबूर कर दिया है और शायद यहीं कारण है कि एक दुसरे के घोर प्रतिद्वंदी रहे विपक्ष के नेता अब साथ आने को तैयार हैं। BJP को मात देने के लिए विपक्ष हर संभव पैतरे अपना रही है लेकिन कई मौकों पर विपक्षी एकता में फूट भी देखने को मिली है। वही एक बार फिर यूपी से विपक्षी एकता का शंखनाद हुआ है।
जी हां यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा को मिली करारी हार के बाद से ही अनुमान व्यक्त किया जा रहा था कि बीजेपी से निपटने को लेकर एक दूसरे के घोर प्रतिद्वंदी सपा और बसपा एक साथ आ सकते हैं। आज ये अनुमान उस वक्त हकीकत में तब्दील होता नजर आया, जब बसपा द्वारा जारी एक पोस्टर में मायावती के साथ अखिलेश यादव भी नजर आए। इतना ही नहीं इस पोस्टर में लालू यादव, तेजस्वी यादव, शरद यादव, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी भी नजर आए। इस पोस्टर के सामने आने के बाद से राजनीतिक धुरंधर यह कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी को मात देने के लिए अब विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है।
हालाँकि यह पहला मौका नहीं है, जब विपक्ष BJP को मात देने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले भी बिहार में BJP को मात देने के लिए नीतीश ने अपने चिर प्रतिद्वंदी लालू यादव की पार्टी राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाने में गुरेज नहीं किया था, लेकिन बहुमत मिलने के बाद भी 20 महीने तक सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और दुबारा बीजेपी का दामन थाम लिया। ऐसे में सवाल यह भी उठते हैं कि विपक्षी एकता कितने दिनों तक बनी रहेगी ? बहरहाल देखना यह है कि यूपी की राजनीति में अब कौन सा नया मोड़ आने वाला है।