Uncategorized

‘मेरी सुनो नहीं तो दे दूंगी इस्तीफ़ा’, और इतना कहकर राज्यसभा से चली गयीं मायावती

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है और इस बार विपक्ष ने सरकार को सभी मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रखी है। संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर देखने को मिल रहा है, जिससे निपटान मोदी सरकार के लिए किसी चुनौती से काम नहीं है। आज राज्यसभा में बसपा सुप्रीमों मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला और सहरानपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारनपुर हिंसा साजिश के तहत हुई है।

योगी सरकार पर आरोप लगाने के साथ हीं मायावती ने उपसभापति पी जे कुरियन पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसे बोलने नहीं दिया। इसके बाद गुस्साई मायावती ने कहा कि अगर उन्हें बोलने नहीं दिया गया तो वो सदन से इस्तीफा दे देंगी। इस्तीफे की धमकी देने के बाद बसपा सुप्रीमों ने सदन छोड़ दिया। वहीं मुख्तार अंसारी ने कहा कि माया इस वजह से सदन का बहिष्कार कर रही हैं क्योंकि वो अपनी हार से हताश हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close