Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
पति का दूसरे महिला के साथ थे अवैध संबंध, पत्नी ने खुद को किया आग के हवाले
आगरा : पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हुसैन पुरा में पति की करतूत से दुखी होकर विवाहिता ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट के गाँव हुसैनपुरा निवासी दामोदर जाटव की शादी 7 साल पूर्व गांव सिकतरा निवासी 28 वर्षीय गीता से हुई थी। विवाहिता गीता के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे,दो लड़के और एक लड़की। ग्रामीणों के अनुसार पति दामोदर के पड़ोस के गांव की किसी महिला से अवैध संबंध हो गए, जिसका पता चलने पर पत्नी गीता ने विरोध किया, जिस पर पति ने उसे छोड़ने की धमकी दे डाली।
बताया जाता है कि पति ने महिला से कोर्ट मैरिज तक कर ली थी। अपने पति को बटता देख आये दिन पति-पत्नी के बीच गृहक्लेश होता रहता था। गृहक्लेश के चलते गुरुवार को विवाहता ने कमरे में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता को कमरे में आग की लपटों में घिरा देख दर्जनों ग्रामीण मोके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने कमरे का दरवाजा तोड़कर विवाहिता को जली हालत में बाहर निकला, लेकिन तब तक जलने के कारण महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक ससुराल और मायका पक्ष के लोगों मे राजीनामा के प्रयास जारी थे।