Crimeउत्तर प्रदेश

पत्नी की हत्या कर शादी करने का डाल रही थी दवाब, शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को लगाया ठिकाने

मेरठ : यूपी के जनपद मेरठ में हुई एक लड़की की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लड़की अपने प्रेमी पर अपनी पत्नी की हत्या कर शादी का दवाब डाल रही थी, जिसके बाद शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। बता दें कि पुलिस को उक्त लड़की डौली का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि मवाना के काबली गेट निवासी जयपाल की बेटी डौली 23 जुलाई को लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 26 जुलाई को उसका शव मुबारकपुर स्थित एक गन्ने के खेत में अर्द्धनग्न हालत में मिला था। इस मामले में थाना मवाना पुलिस ने जानसठ के कवाल गांव निवासी पवन कुमार पुत्र रोहताश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के बारे में पता चला।

पुलिस ने मुताबिक, पवन ने पूछताछ में बताया कि वह कई बार डौली के साथ फ‍िज‍िकल र‍िलेशन बना चुका था। वह डौली से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया था। तब उसने किसी और लड़की के साथ शादी की। शादी के बाद भी डौली कई बार उससे मिली और फ‍िज‍िकल र‍िलेशन बनाए।

पवन ने पुलिस को बताया, डौली कुछ दिन से उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। वह कहती थी कि अपनी पत्नी की हत्या कर मुझसे शादी करो। घटना से एक दिन पहले रात में डौली का उसके पास फोन आया था। तब उसने उससे 23 जुलाई को मिलने की बात कही थी। उसकी पत्नी को भी रात में फोन आने पर शक हो गया था। तभी उसने डौली को ठिकाने लगाने की बात सोच ली थी।

23 जुलाई को वह अपनी योजना के तहत डौली के साथ खेत में मिला। वहां उसने पहले शराब पी और फिर डौली के साथ फ‍िज‍िकल र‍िलेशन बनाए। उसके बाद उसने दरांती (धारदार हथ‍ियार) से डौली का गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके मोबाइल से पवन ने डौली के एक अन्य दोस्त को फोन मिलाया, ताकि जांच पड़ताल में पुलिस का शक उस पर जाए। उसके बाद उसने डौली का मोबाइल तोड़कर नहर में फेंक दिया और खुद अपने घर चला आया। घटना का खुलासा होने पर एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम देने की बात कही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close