Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश

यूपी में रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कई के रुट बदले, देखें लिस्ट

नई दिल्ली : यूपी में कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीँ कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के औरैया में बुधवार रात कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब पचास लोग घायल हो गए। ये ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली आ रही थी।

ट्रेन एक्सीडेंट से कानपुर से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है, वहीं कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। कानपुर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि एक्सीडेंट के कारण राजधानी समेत चालीस ट्रेनों को लखनऊ-मुरादाबाद रूट से दिल्ली भेजा जा रहा है, वहीं कुछ ट्रेनों को कन्नौज-फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। कानपुर सेन्ट्रल से चलने वाली शताब्दी समेत सात डीएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया है।

चार राजधानी एक्सप्रेस के साथ-साथ गोमती एक्सप्रेस का भी रास्ता बदल दिया गया है। कानपुर में जो ट्रेन खड़ी हुई है उन्हें कासगंज के रास्ते आगे भेजा जा रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close