Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा : तमंचे के बल पर अमेरिकन कंपनी के सीनियर मैनेजर को किया अगवा, लूट के बाद सड़क पर फेंका

नोएडा : सेक्टर 31ए के पास मंगलवार शाम कार रोककर लघुशंका कर रहे अमेरिकन कंपनी के सीनियर मैनेजर को तमंचे के बल पर चार बदमाशों ने कार में अगवा बना लिया। बदमाशों ने चलती कार में पीडि़त से मारपीट कर उनके गले से सोने की चेन, मोबाइल और पर्स लूट लिया। बदमाश पीडि़त को चलती कार से सदरपुर के पास फेंककर फरार हो गए। पीडि़त तुरंत कोतवाली सेक्टर 39 पहुंचा और घटना की शिकायत पुलिस से की। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने पीडि़त को कोतवाली सेक्टर 20 भेज दिया। जहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने पीडि़त से कार चोरी की तहरीर लिखवा कर चोरी में मुकदमा दर्ज कर लिया।

मूलरूप से जिला मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी अर्नब भट्टाचार्य परिवार के साथ सेक्टर 35 स्थित सिटी व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं। वह सेक्टर 135 स्थित अमेरिकन म्यूचल फंड कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं। वह मंगलवार शाम अपनी होंडा जेज कार से कंपनी से घर लौट रहे थे। सेक्टर 31 ए के पास शाम 7 बजे उन्होंने लघुशकां करने के लिए कार रोकी। पीडि़त ने बताया कि जब वह लघुशंका कर रहे थे तभी चार बदमाश आए और उन्हें तमंचे के बल पर उनकी ही कार में अगवा कर लिया। बदमाशों ने चलती कार में उनसे मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन, मोबाइल और पर्स लूट लिया। पीडि़त ने बताया कि बदमाश उन्हें चलती कार से सदरपुर के पास फेंककर दिल्ली की तरफ फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि बदमाश उनकी कार, मोबाइल, सोने की चेन और पर्स लूट
ले गए।

कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने भेजा कोतवाली सेक्टर 20

पीडि़त ने बताया कि वह घटना के तुरंत बाद किसी तरह कोतवाली सेक्टर 39 पहुंचे। वहां मौजूद रात्रि पुलिस अधिकारी को उन्होंने पूरी घटना बताई। पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि बदमाशों ने आपको कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र से अगवा किया था। इसलिए आपको वहां जाना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने परिजनों को घटना के बारे में बताया। वह परिजन के साथ कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद रात्रि अधिकारी को घटना के बारे में बताया।

बीमा लेना है या कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने है आपको

पीडि़त ने बताया कि कोतवाली सेक्टर 20 में मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर आप लूट में मुकदमा दर्ज कराओगे तो कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाना पड़ेगा। अगर आप कार का बीमा जल्दी लेना चाहते हैं तो चोरी में तहरीर लिख कर दे दो। पीडि़त ने बताया कि पुलिस अधिकारी के बार-बार कहने पर वह दबाव में आ गए। वो कार चोरी की तहरीर लिखकर पुलिस अधिकारी देकर वहां से चले गए।

मामला संदिगध लग रहा है। पूछताछ के दौरान युवक ने कई बार बयान बदले हैं। मुकदमा कार चोरी में दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।– अभिनन्दन, सीओ प्रथम

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close