Breaking NewsCrimeState
सनकी आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका के पति को दी ऐसी मौत कि सुन कर काँप उठेगी रूह
जयपुर : एक सनकी आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति को ठिकाने लगाने की सोची और फिर उसे ऐसी मौत दी, जिस सुनकर हीं आपकी रूह काँप उठेगी। घटना जयपु की है, जहाँ की एक शादीशुदा महिला के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। महिला के पति को जब इस बात का पता चला तो, पति ने अपनी पत्नी को इस बात को लेकर टोकना शुरू किया। इधर अवैध संबंध में रोड़ा बने पति को महिला के आशिक ने ठिकाने लगाने की सोची और उसकी निर्मम हत्या कर दी।
हत्या करने की बाद आशिक ने महिला को फ़ोन कर बताया कि मैंने तुम्हारा सुहाग उजाड़ दिया है। प्रेमिका ने कोर्ट में सनकी आशिक के खिलाफ गवाही दी, जिसके बाद कोर्ट ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी का नाम लोहरचा है।