Breaking NewsDelhiDelhi & NCR

अग्रवाल स्वीट्स के मालिक को चुकानी पड़ी प्रशासन की लापरवाही की क़ीमत, गई जान

नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। प्रशासन की लापरवाही की कीमत एक शख्स को अपनी जान गँवा कर चुकानी पड़ी। जिस शख्स को प्रशासन की लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी, वो अग्रवाल स्वीट्स के मालिक बताये जा रहे हैं। मयूर विहार फेज-3 में शाम के समय पार्क में टहलने गए कारोबारी पीडब्ल्यूडी के 10 फुट गहरे नाले में गिर गए।

राहगीरों ने उन्हें किसी तरह नाले से निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें नोएडा स्थित मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त अनिल अग्रवाल (54) के रूप में हुई है।

शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ दिनों पूर्व नाले की सफाई के लिए गेट के पास से दो स्लैब हटाए गए थे, जिनको दुबारा उसके स्थान पर नहीं रखा गया था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close