Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida

नोएडा में करोड़ों की लूट, ड्राईवर को बंधक बना ट्रक को लूटा, ड्राईवर पर हीं गहराया शक

नोएडा: हाईटेक सिटी नोएडा में एक बार फिर करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है। मामला डीएस ग्रुप का माल सप्लाई करने वाली कम्पनी एवीजी लोजिस्टिक का है, जिसके ट्रक को लूटा गया है। फिलहाल शिकायत मिलने पर पुलिस कार्यवाही में जुटी है।

बताया जा रहा है एवीजी लोजिस्टिक का ट्रक गुरूवार देर रात नोएडा से कोलकाता के लिए निकला था। ट्रक में डीएस ग्रुप का करीब 2.53 करोड़ का माल भरा हुआ था। जैसे ही ट्रक ग्रेटर नॉएडा के पास अलीगढ़ बायपास के पास पहुंचा, वहां कार सवार 6 बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक करके ड्राइवर को बंधक बना लिया और माल लेकर फरार हो गए।

लूट के इस मामले में दिलचस्प यह है की बंधक ड्राइवर को लूटेरे अलीगढ बायपास या उसके आसपास न फेंक कर वापस नोएडा आये और सेक्टर 125 के पास हाथ-पाँव बांध कर फेंक गए। ड्राइवर ने सुबह किसी तरह वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से अपने आप को छुड़ाया और अपनी कम्पनी को इसकी सुचना दी।

सुचना मिलने पर थाना 39 पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है और ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस की माने तो मामला कुछ संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि अगर लूट अलीगढ बायपास पर हुई है तो लूटेरे ड्राइवर को वापस लाकर नोएडा क्यों फेकेंगे। फिलहाल पुलिस पीड़ितों की शिकायत ले रही है और जाँच के बाद मामला नोएडा या अलीगढ़ में दर्ज होगी, यह तय किया जायेगा।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close