Delhi & NCRNoida

नोएडा : भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने प्राधिकरण की मनमानी को लेकर भरी हुंकार, बुलाई महापंचायत

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण व जन प्रतिनिधियों की किसानों की समस्याओं के प्रति नजरअंदाजी के चलते आज नोएडा के किसान भयभीत व बेहाल हैं। नोएडा के अधिकारी किसानों की समस्याओं का निराकरण तो कर नहीं रहे, उलटे किसानों को भूमाफिया बता कर झूठे मुकदमे लगा कर, मकानों को तोड़ने पर आमदा है, जिसे भारतीय किसान यूनियन (भानु) बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी व उसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा आयोजित एक बैठक में कही गई।

बैठक में बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान भाईयों मे जागरूकता अभियान चला कर प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रही है। आंदोलन की रणनिति बनाने के लिए दिन सोमवार 4 सितम्बर को सुबह दस बजे से शहदरा गाँव के बारात घर मे पंचायत बुलाई गयी है, जिसमें भारी संख्यां में किसान व 81 गांवों के प्रतिनिधि पंचायत में भाग लेंगे तथा नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close