Breaking NewsNational
एम वैंकया नायडू चुने गए देश के अगले उप-राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली : आख़िरकार देश को अगला उप-राष्ट्रपति मिल गया है। मोदी सरकार में मंत्री रहे एम वैंकया नायडू ने उप-राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में UPA के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गाँधी को भारी अंतर से पराजित किया। NDA के उम्मीदवार वैंकया नायडू को जहाँ 516 वोट मिले, जबकि गोपाल कृष्ण गाँधी को महज़ 244 वोट मिले। उपराष्ट्रपति चुने जाने के साथ हीं एम वैंकया नायडू राज्यसभा के सभापति भी बन गए हैं।
नायडू ने अपनी शानदार जीत के बाद सभी देशवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उन्हें वोट देने वाले तमाम सांसदों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी बदौलत किसान का एक बेटा आज एक अहम पद पहुंचा है, इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा की गरिमा बनाए रखने और सभी को साथ लेकर चलते हुए हर उम्मीद पर खरा उतरने का वादा किया।