Breaking Newsउत्तर प्रदेश
पटरी से उतरी लखनऊ मेल की इंजन, यात्रियों में मचा हड़कंप
लखनऊ : चारबाग स्टेशन पर शंटिंग के दौरान लखनऊ मेल का इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण बृहस्पतिवार को यह ट्रेन रात 11:15 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। रेलवे के मुताबिक लखनऊ मेल प्लेटफार्म पर रात करीब 9: 15 बजे पहुंची। इंजन की शंटिंग होने लगी तो यह पटरी से उतर गया जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
वीआईपी ट्रेन लखनऊ के इंजन की घटना की सूचना पाकर अफसर चारबाग स्टेशन पहुंची और पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब एक घंटे की कोशिश के बाद रात 11:10 बजे इंजन पटरी पर आया तो रात 11:15 बजे लखनऊ मेल करीब एक घंटे देर से दिल्ली रवाना हो सकी। इस दुर्घटना के कारण लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस रात 12 बजे के बाद चारबाग से रवाना हो सकी।